about thermal equillibrium/zeroth law of thermal dynamic/basic/10th/12th/ssc/railway/other exam./physics
➤ उष्मीय साम्य ( Thermal Equillibrium )-
जब दो ऊष्मा गतिकी को आपस में जोड़ा जाय और उन्हें जोड़ने वाली दीवाल ऊष्मा का सुचालक हो किन्तु इस स्थिति के बाद भी ऊष्मा का आदान-प्रदान न हो तो दोनों निकाय उष्मीय साम्य स्थिति में कहलायेगे।
➤ ऊष्मा गतिकी का शून्य नियम ( Zeroth law of thermal dynamic )-
यदि तीन ऊष्मा गतिकी निकाय आपस में जुड़े हो तथा A व् C उष्मीय साम्य में हो, B व् C भी यदि उष्मीय साम्य में रहेंगे तो शून्य नियम के अनुसार A व् B भी उष्मीय साम्य में रहेंगे।
Remk. - Stefan के अनुसार किसी वस्तु द्वारा ऊष्मा उत्सर्जन ( हानि ) उस वस्तु के तापमान व् क्षेत्रफल के समानुपाती होती है, अतः क्षेत्रफल बढ़ने पर ऊष्मा हराँस जल्दी होगा।
इसी कारण भोजन को जल्दी ठंडा करने के लिए उसे फैला दिया जाता है।
ठंडी के दिन में ब्यक्ति सिकुड़ कर सोता है ताकि क्षेत्रफल घट जाय और उसकी ऊष्मा का हानि न हो।
Comments
Post a Comment