about low of pascal/viscosity/from basic/in hindi language/for10th/12th/ssc/railway/other exam/ physics
➤पास्कल का नियम -
जब किसी बंद पात में कोई द्रव / गैस भरा रहता हैं तो वह अपनी सभी दिशाओ में समान दाब लगाता हैं। इसे पास्कल का नियम कहते हैं।
इस पर आघारित यंत हैं - ह्यड्रोलिक ब्रेक , ह्यड्रोलिक प्रेशर , ह्यड्रोलिक जैक्स।
➤श्यानता (viscosity)-
द्रव तथा गैस के अणु के बिच एक बल कार्य करता हैं जो उसके गति का बिरोध करता हैं, इसी बल को श्यानता कहते हैं। यह ठोस में नहीं पाया जाता हैं।
अणु भार बढ़ाने पर श्यानता बढ़ जाती हैं.अणु जब समीप आते हैं तो वे श्यानता को बढ़ा देते हैं।
तापमान बढ़ने पर द्रव के अणु दूर-दूर चले जाते हैं, जिस कारण श्यानता घट जाती हैं। तापमान बढ़ने पर गैस के कण समीप आने लगते है, जिस कारण श्यानता बढ़ जाती हैं।
घनत्व बढ़ाने पर श्यानता बढ़ जाती हैं।
वायु मण्डल में बादल कम श्यानता तथा कम घनत्व के कारण ही तैर जाते हैं।
शहद, जल, तथा तेल में सर्वाधिक श्यानता शहद की होगी।
➨श्यानता को विस्कोमीटर से मापते हैं।
By Prashant
Comments
Post a Comment