about relation between lift and man/from basic for all competative exam/10th/12th/other exam/hindi language/ physics
➤ लिफ्ट की गति तथा व्यक्ति की भार -
→यदि लिफ्ट समान वेग से ऊपर या निचे जाये तो व्यक्ति के भार में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
→यदि लिफ्ट त्वरण या समान त्वरण से ऊपर जाये तो भार बढ़ा हुआ प्रतीत होगा।
→यदि लिफ्ट त्वरण या समान त्वरण से निचे जाये तो भार घटता हुआ प्रतीत होगा।
→यदि लिफ्ट ऊपर या निचे जाते समय उसकी रस्सी टूट जाये तो व्यक्ति का भार शून्य प्रतीत होगा अर्थात भारहीनता महसूस होगी।
→यदि लिफ्ट का त्वरण निचे उतरते समय g से अधिक हो जाये तो लिफ्ट में रखी वस्तु लिफ्ट के छत से टकरा जाएगी।
By Prashant
Comments
Post a Comment