about newton's cooling lowस्टीफन के नियम/वाष्पीकरण का दैनिक अनुभव/Newton का शीतलन नियम for railway/ssc/navey/air-force/state level exam./10th/12th/points to points/ physics-86
➤Newton का शीतलन नियम ( Newton's cooling low)-
इसके अनुसार किसी वस्तु के ठंडा होने का दर समय के साथ-साथ घटता जाता हैं।
किसी वस्तु के ठंडा होने का दर उसके औसत तापमान व् कमरे के तापमान के अंतर् के समानुपाती होता हैं।
𝐐₁ ➖ 𝐐₂ ⋉ 𝐐₁ ➖ 𝐐₂ ➖ 𝜃
𝘁 2
𝐐₁ ➖ 𝐐₂ = K (𝐐₁ ➖ 𝐐₂) ➖ 𝜃
𝘁 2
➤स्टीफन के नियम -
इस नियम के अनुसार किसी कृष्ण पिंड (वस्तु ) द्वारा उतसर्जित ऊर्जा की मात्रा उसके परम् ताप के चतुथ घात के समानुपाती होती हैं।
E ⋉ T⁴
➤वाष्पीकरण का दैनिक अनुभव -
जिस स्थान से वाष्पीकरण होता है उस स्थान का तापमान बहुत घट जाता है.
जिस कारण निम्नलिखित घटनाए होती हैं ⤸
1) पसीने का पंखा द्वारा वाष्पीकरण होने पर ठण्डक का महसूस होना।
2) घरे/ मटका के पानी वाष्पीकरण के कारण ठंडा होता हैं , वाष्पीकरण के कारण ही तलाब का पानी ठंडा होता हैं।
3) वाष्पीकरण के कारण कुत्ता गर्मी के दिन में जीभ बाहर निकालता हैं।
fig- Dog
By Prashant
Comments
Post a Comment