mass centre/from basic/for 10th/12th/other exam/in hindi language/physics
द्रव्यमान केन्द(mass centre) - वस्तु का वह केंद्र जहां उस वस्तु का समस्त द्रव्यमान कार्य करता है , द्रव्यमान केंद्र कहलाता है।
द्रव्यमान केंद्र सदैव निचे की ओर तथा बिच में होना चाहिए। यह निचे एव बिच में रहेगा तो ही वस्तु संतुलन के स्थिति में रहेगी।
द्रव्यमान केंद्र को बिच में लाने के लिए ही हम लोग --
→पानी से भरे बाल्टी उठाते समय व्यक्ति दूसरा हाथ हवा में खोल देता है।
→पहार पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है।
→बूढ़ा व्यक्ति आगे की ओर झुक कर चलता है।
→ इटली की पिसा की मीनार झुकी हुई है क्योकि उसका द्रव्यमान केंद्र निचे है।
→बस के ऊपर व्यक्ति को खारा नहीं होने दिया जाता है क्योकि उसका द्रव्यमान केंद्र ऊपर की ओर चला जाता है।
By Prashant
Comments
Post a Comment