about archimedes's low/principale/from basic/for 10th/12th/ssc/railway/other exam/in hindi language/ physics
आर्कमिडीज का सिद्धांत-
जब किसी पिंड को द्रव में डुबोते है तो उसके भार में कमी महसूस होती है जितनी कमी महसूस होती है उतना ही द्रव घटाया गया रहता हैं।
जब कोई वस्तु अपने भार से कम द्रव हटाएगी तो वस्तु डूब जाएगी।
जब वह अपने भार के बराबर द्रव हटाएगी तो वस्तु डूब कर तैरेगी।
जब कोई वस्तु अपने भार से अधिक द्रव हटाएगी तो वह वस्तु बाहर निकलकर तैरेगी।
घनत्व जिस वस्तु का अधिक रहता है वह डूब जाती हैं।
मानव के सर का घनत्व अधिक रहता हैं जिस कारण डूबने के बाद सर निचे चला जाता हैं।
समुंद का धनत्व अधिक होने के कारण उसमे तैरना आसान होता हैं।
धनत्व अधिक होने के कारण ही जब कोई नाव नदी से समुंद में जाती हैं तो थोड़ा ऊपर उठ जाती हैं।
घनत्व को कम करने के लिए ही नाव के अंदर का भाग खोखला बनाते हैं।
By Prashant
Comments
Post a Comment