effact of pressure/atomic weight/temparature/humidity/elasticity on sound wave/from basic/for ssc/railway/defence/10th/12th/other exam./physics
➤ ध्वनि की चाल को प्रभाव करने वाली कारक -
1) दाब (Pressure)-
दाब से ध्वनि के चाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं।
2) अणुभार -
अणुभार तथा ध्वनि चाल में बयुक्तकरामानुपाती सम्बन्ध रहता हैं।
V ∝ 1 ➗ √M
V₁ ➗ V₂ = √M₂➗√M₁
जहा- M = अणुभार , V = चाल
भारी गैस में ध्वनि की चाल कम होगी इसी कारण कोहरे में ध्वनि की चाल घट जाती हैं। हल्की गैस में ध्वनि की चाल अधिक होगी।
सबसे हल्की गैस हाइड्रोजन है अथार्त इस गैस में ध्वनि की चाल सर्वाधिक होगी।
3) तापमान -
तापमान तथा ध्वनि के चाल में समानुपाती सम्बन्ध होता हैं।
V ∝ √T
V₁ ➗ V₂ = √T₁➗√T₂
जहा- V = वेग, T = ताप
नोट- 1℃ तापमान बढ़ने से ध्वनि की चाल 0.62 m/s की वृद्धि हो जाती हैं।
4) आद्रर्ता -
आद्रर्ता तथा ध्वनि की चाल में सीधा सम्बन्ध होता है अथार्त आद्रर्ता बढ़ने पर ध्वनि की चाल बढ़ जाती हैं।
यही कारण है की बरसात के बाद ध्वनि की चाल बढ़ जाती हैं।
5) प्रत्यास्थता (Elasticity)-
प्रत्यास्थता का ध्वनि के वेग पर सीधा प्रभाव पड़ता हैं।
प्रत्यास्थता बढ़ने से ध्वनि की चाल बढ़ जाता है और घटने से ध्वनि की चाल घट जाता हैं।
सर्वाधिक प्रत्यास्थता स्टील की होती है, इसलिए ध्वनि का वेग स्टील में सर्वाधिक होगा।
निर्वात की प्रत्यास्थता शून्य रहती है, इसलिए निर्वात में ध्वनि का चाल शून्य रहता हैं।
By Prashant

Comments
Post a Comment