relation between temparature,volume,and density/basic/10th/12th/ssc/railway/other exam/physics
तापमान, आयतन , तथा घनत्व में सम्बन्ध
( relation between temparature, density and volume )
➤ घनत्व ( density )-
किसी वस्तु के अणु कितने समीप हैं इसे घनत्व द्वारा दर्शाया जाता हैं। घनत्व अधिक होने पर अणु समीप आ जाएगी जिस कारण उसका आयतन घट जाएगा।
तापमान बढ़ाने पर घनत्व घट जाता है और वस्तु फैल जाता हैं
जब जल जमकर बर्फ का रूप लेता है तो उसका घनत्व घट जाता है आयतन बढ़ जाता हैं। इसी कारण ठंडा के दिनों में पानी का पाइप फ़ट जाता हैं।
द्रव्यमान = आयतन 🗙 घनत्व
4℃ पर जल का घनत्व अधिकतम होता है किन्तु उसी बिंदु पर आयतन नयूनतम हो जाता हैं।
इसी कारण जब जल को 0℃ से 10℃ तक ले जाते है या 10℃ से 0℃ तक लाते हैं तो उसका आयतन प्रांरभ में घटता है और उसके बाद बढ़ता हैं
क्रीम तथा मलाई का घनत्व कम रहता हैं।
जब दूध में मलाई डालते है तो उसका घनत्व घट जाता हैं।
जब दूध से मलाई निकाल लेते है तो उसका घनत्व बढ़ जाता हैं।
Comments
Post a Comment