about Doppler effect/Doppler effect in light/Doppler effect in sound/Interference/Diffraction/lighting/10th/12th/ssc/railway/other exam/physics-54
➤ डोप्पलर प्रभाव (Doppler's effect)-
यह प्रभाव ध्वनि तथा प्रकाश दोनों में देखा जाता हैं।
मौसमी रडार डोप्पलर प्रभाव पर कार्य करता हैं।
➤ प्रकाश में डोप्पलर प्रभाव-
प्रकाश में डोप्पलर प्रभाव को दर्शाने के लिए अवरक्त विस्थापन (इंफ़्रा-रे शिफ्टिंग) के सिद्धांत की मदद लेते हैं।
इस नियम के अनुसार जब कोई तारा हमारे करीब आता है तो उसकी आवृति बढ़ती है जिस कारण उसका तरंगदैध्र्य घट जाता है, और वह बैगनी रंग की ओर विस्थापन हो जाती हैं।
जब कोई तारा हम से दूर जाता है तो उसकी आवृति घटती है जिस कारण उसका तरंगदैध्र्य बढ़ जाता है अतः वह लाल रंग की और विस्थापित हो जाता हैं।
➤ ध्वनि में डोप्पलर प्रभाव-
श्रोता तथा स्रोत के बिच जब आपेक्षी गति होता है तो उनकी आवृति भी घटती-बढ़ती महसूस होती है इसी घटना को ध्वनि का डोप्पलर प्रभाव कहते हैं।
➤ व्यतिकरण (Interference)-
जब समान आवृति के दो तरंगे एक दूसरे पर अध्यारोपित (टकराती) होती है तो तरंगो की तीव्रता कहि बढ़ जाती है तो कही पर शून्य हो जाती है इसी घटना को व्यतिकरण कहते हैं।
व्यक्तीकरण ध्वनि तथा प्रकाश दोनों में होता हैं।
जब यह ध्वनि में होगा तो आवाज कभी बढ़ जाएगी तो कभी घट जाएगी। इसी कारण दो साउंड बॉक्स को आमने-सामने रखने पर कभी-कभी उनकी आवाज नहीं सुनाई देगी।
यदि व्यतिकरण प्रकश में होगा तो प्रकश कही चमकीला दिखेगा तो कही अँधेरा छा जाएगा। इसी कारण साबुन का बुलबुला कहि चमकीला तो कही अँधेरा दिखता हैं।
➤ विवर्तन (Diffraction)-
तरंगो का किसी कोने से टकराकर मुर जाना विवर्तन कहलाता हैं।
यह ध्वनि तथा प्रकश दोनों में होता हैं। ध्वनि में यह सरलता से हो जाता हैं। इसी कारण कमरे में बैठे व्यक्ति को हम नहीं देख सकते किन्तु उसकी आवाज सुन सकते हैं।
प्रकश में विवर्तन होने के लिए मुरने वाला कोना का पतला होना आवश्यक हैं। प्रकश में विवर्तन होने के लिए कोना 10¯7m होना जरूरी है।
ब्लेड का कोना चमकीला दिखना विवर्तन के कारण होता हैं।
➤ ध्रुवण -
अनुप्रस्थ तरंगे जब चमकती है तो एक निश्चित दिशा में फैलती है जिस घटना को ध्रुवण कहते हैं।
ध्रुवण की घटना अनुदैध्य्र तरंग (ध्वनि) में देखने को नहीं मिलती हैं।
अनुप्रस्थ तथा अनुदैध्य तरंगो में अंतर् करने के लिए ध्रुवण की जांच किया जाता हैं।
By Prashant
Comments
Post a Comment