about प्रकाश का वर्ण विक्षेपण/प्रकीर्णन /रैले का नियम/प्रकाश का विवर्तन/प्रकाश का व्यक्तीकरण/प्रकाश का ध्रुवण/from basic/for 10th/12th/ssc/railway/defence/other exam/physics-62

 Click here for Biology


➤ प्रकाश का वर्ण विक्षेपण -

जब स्वेत प्रकाश को प्रिज्म से गुजारा जाता है तो वह अपने सात अवयवी रंगो में बट जाती है। 

अपने मार्ग में सर्वाधिक बिचलित वैगनी रंग होती है अथार्त सर्वाधिक विखराव वैगनी रंग की होती है। 



➤ प्रकीर्णन ( Scattering )-

प्रकाश जब धूल-कण पर पड़ता है तो वह कई दिशाओ में विखर जाता है। इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं। 

➤ रैले का नियम-

इनके अनुसार प्रकीर्णन, तरंगदैध्र्य के चतुर्थघाट के व्युत्क्रम के समानुपाती होता है। 

प्रकीर्णन  ∝ 1 ➗ λ⁴

➨लाल रंग का तरंगदैध्र्य अधिक होने के कारण उसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है, जिस कारण इसका प्रयोग खतरे के संकेत के लिए करते है। 
➨ चन्द्रमा से अंतरिक्ष यात्रियों को आसमान काला दिखेगा क्योकि वहा प्रकीर्णन नहीं होता है। 
➨ प्रकीर्णन के कारण ही पृथ्वी तथा आसमान का रंग नीला दिकता है। 
➨ प्रकीर्णन के कारण ही सूर्योदय एव सूर्यास्त के समय सूरज लाल रंग का दिखता है। 

➨ कांच का चूर्ण प्रकाश को प्रकीर्णित कर देता है जिस कारण वह चमकीला दिखता है और उससे अपवर्तन नहीं हो पाता है। 

➤ प्रकाश का विवर्तन ( Diffraction of light )-

प्रकाश जब बहुत ही पतले कोने से गुजरती है जिसकी मोटाई 10−⁷ m के लगभग हो तो वह उस कोने की ओर मुर जाती है। इस घटना को विवर्तन कहते है। 

विवर्तन के कारण ही ब्लेड का किनारा चमकीला दिखता है। विवर्तन की घटना ध्वनि में अधिक देखने को मिलती है। 

➤ प्रकाश का व्यक्तीकरण ( Interference of light )-

जब लगभग दो समान आवृति की तरंगे एक-दूसरे पर परती है तो किसी स्थान पर उनकी तीव्रता अधिकतम हो जाती है तो किसी स्थान पर उसकी तीव्रता शून्य हो जाती है। इस घटना को व्यक्तिकरण कहते है। 

व्यक्तिकरण के कारण ही साबुन का बुलबुला चमकीला दिखता है। 
पेट्रोल जमीन पर गिरने के बाद चमकीला दिखता है। 

➤ प्रकाश का ध्रुवण ( Polarisation of light )-



प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है। यह जब गति करती है तो कई दिशाओ में फैल जाती है। जिससे की चका-चौक होने लगती है। इससे बचने के लिए निकाय प्रिज्म या polarised glass का प्रयोग करते है। इससे प्रकाश का कई दिशाओ में लंबवत गति रुक जाती है। जिस कारण वस्तु साफ दिखने लगते है। 

3D फ़िल्म देखने के लिए Polarised glass का प्रयोग किया जाता है। 
जैसे- विधुत बल, टूयूब लाइट, मोमबत्ती, लालटेन आदि 



By Prashant

Comments

Popular posts from this blog

about motion/गति/distance/दुरी/displacement/विस्थापन/angular velocity/कोणीय वेग/speed/चाल/acceleration/त्वरण /गति से संबंधित गैलिलियो का नियम for railway/ssc/defence/navey/airforce/points to points/ physics-87

about projectile motion/force/newton's motion law railway/ssc/defence/state exam./10th/12th/points to points/physics-83

about tharmameter/pyrometer/absolute temp./absolute zero temp./from basic/for 10th/12th/ssc/railway/other exam./physics