about मानव नेत्र/Human Eye/Cornia/कोर्निआ/परितारिका/Irish/पुतली/Pupils/लेंस/Lens/रेटिना/from basic/for 10th/12th/ssc/railway/defence/other exam./physics-64

 Click here for Biology


➤ मानव नेत्र ( Human Eye )-


मानव का नेत्र उत्तल लेंस के भांति कार्य करता है। रेटिना कैमरा के फिल्म की भांति कार्य करती है। 

➨Cornia ( कोर्निआ )-

यह आखो के सबसे बाहर की पतली झिली होती है। यह रक्त के सम्पर्क में नहीं रहता है। नेत्र दान के समय कोर्निआ दिया जाता है। 

➨परितारिका ( Irish )-

यह आखो में जाने वाली प्रकाश के मात्रा को नियंत्रित करता है। इसके आधार पर आखो का रंग निधार्रित किया जाता है।  यह काला, नीला, तथा भूरा हो सकता है। 

➨ पुतली ( Pupils )-

इसका रंग काला होता है क्योकि यह सभी रंग को अवशोषित कर लेता है। 

➨ लेंस ( Lens )-

मानव नेत्र में उत्तल लेंस होता है। इसे 6 मासपेशिया पकरी रहती है जिन्हे Ciliary मासपेशिया कहते हैं। 

➨ रेटिना ( Retina )-

यह आँख का पिछला भाग होता है। इस पर प्रतिबिम्ब बनता है। इसपर दो प्रकार की कोशिकाय पाई जाती हैं। 

A ) Rod Cell- यह प्रकाश की तीवता को बताती है अथार्त अंधेरा तथा प्रकाश का आभास करती हैं। 

B ) शंकु कोशिका ( Conical Cell )- यह वस्तु के रंग का ज्ञान देती हैं।  



By Prashant

Comments

Popular posts from this blog

about tharmameter/pyrometer/absolute temp./absolute zero temp./from basic/for 10th/12th/ssc/railway/other exam./physics

about projectile motion/force/newton's motion law railway/ssc/defence/state exam./10th/12th/points to points/physics-83

about Magnet/चुंबक/चुंबकीय बल रेखाय/चुंबकीय फल्लस/लारेंज बल/धारावाहिक चालक पर लगने वाले वाले बल की दिशा/वायो और शावर्त का नियम/from basic/physics-76